मर्चेन्ट नेवी में ऑफिसर की नौकरी का झांसा दिया

thagi nokr 01 thagi nokr 02अजमेर। भोले-भाले बेरोजगार युवको को मर्चेन्ट नेवी में ऑफिसर की नौकरी दिलाने के नाम पर अखबार में विज्ञापन देकर ठगने वाले एक शातिर गिरोह के खिलाफ अपने पिता की खून पसीने से कमाई गई 10 लाख रूपये की रकम लूटा चुके युवकों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ जिला पुलिस अधिक्षक से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की। प्रार्थी संदीप कुमार और मनीष मंगलानी ने साल 2011 में अखबार में विज्ञापन पढ़कर एसपेयर हायर एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय श्रीराम विहार कॉलोनी वैशालीनगर पंहुचे जंहा आरोपी विजेन्द्र सिंह रावत, विरवा विकास रावत, पूजा रावत और मीना रावत ने विदेश में आलिशान जहाज पर नौकरी का सब्जबाग दिखाकर साढ़े 4 लाख रूपये मांगे और धीरे-धीरे यह प्रक्रिया कई महिनों तक चलते-चलते 9 लाख रूपये की मांग पर पहंुच गई। इसके बाद उन्हे दुबई में जंहा भेजा गया वंहा पर बंधुआ मजदूरो का काम कराया जाता है, जंहा पहुंचने पर जो हकीकत सामने आई उससे वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने लगे जैसे-तैसे अपना सब कुछ लूटा कर स्वदेश लोटे अब आरोपी उन्हे पैसा नही लोटा रहा है। इसलिए दुसरे लोग उनकी ठगी का शिकार ना हो। इसलिए आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

error: Content is protected !!