अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने जिला परिषद में आयोजित एक समारोह में जिले के 478 प्रबोधकों को उनके स्थाईकरण के आदेश प्रदान किये और प्रबोधकांे का आव्हान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रा के गरीब व अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा से जोड़े और उनके भविष्य का निर्माण करें।
जिला प्रमुख ने उनके सम्मान में प्रबोधकों द्वारा आयोजित समारोह में कहा कि प्रबोधक तृतीत श्रेणी शिक्षकों के समकक्ष है और उनका यह नैतिक दायित्व व कर्तव्य बनता है कि वे अपने क्षेत्रा के अबोध बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनके जीवन में उजाला लाए जिससे वे आगे चलकर अपने भविष्य का निर्माण कर सकंे । उन्होंने कहा कि बच्चों का और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रा के अभावग्रस्त बालकों का भविष्य गुरूजन ही संवार सकते हैं।
श्रीमती पलाड़ा ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से अजमेर जिला पूर्व की भांति शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा। उन्होंने स्थाई हुए सभी प्रबोधकांे को अपनी ओर से शुभकांमना और बधाई भी दी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना ने कहा कि विकास के कार्यों में अजमेर जिला परिषद ने राज्य ही नहीं पूरे देश में अपनी पहचान स्थापित की है जिसके फलस्वरूप अजमेर की जिला परिषद को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला परिषद के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करके अजमेर जिला परिषद की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी कार्यप्रणाली को बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे और दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण के अभाव अभियोगों को दूर करेंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि जिला परिषद में हमेशा शिक्षाकों का सम्मान होता रहा है, और जिला प्रमुख श्रीमती पलाड़ा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रा के किसी भी शिक्षक के प्रति कोई अन्याय नहीं हो और उसके जायज काम तत्काल पूरे हो इसके पूरे प्रयास किये जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा रामचन्द्र सावंत ने कहा कि जिले के 501 प्रबोधकों में से 478 प्रबोधकांे के स्थाईकरण के आदेश जिला प्रमुख के प्रयासों से आज जारी किये गये हैं।
राजस्थान प्रबोधक संघ के अध्यक्ष चांदावत व उनके साथियों ने प्रबोधकों की ओर से जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा रामचन्द्र सावंत, दीपेन्द्र सिंह का सम्मान किया।
प्रबोधक संघ के महामंत्री प्रदीप व्यास ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
