अजमेर। राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर ख्वाजा साहब के 801 वें सालाना उर्स के दौरान 9 से 22 मई तक अन्य राज्यों से अजमेर शहर को आने व वापस जाने वाले सभी यात्री वाहन पर देय 3500 रूपये से अधिक के कर को मुक्त कर दिया हैं।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार नामा ने बताया कि उक्त अवधि में उर्स के दौरान अजमेर आने व यहां से बाहर जाने वाले वाहनों को कर के रूप में मात्रा साढे़ तीन हजार रूपये ही देने होंगे।