संदेश यात्रा रैली में ग्रामीणों को कहा पहुंचने को

PUSHKAR NASIMअजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ ने 12 मई, 2013 पुष्कर में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रस्तावित संदेश यात्रा रेैली के लिए विधानसभा क्षेत्र के गांवों चाचियावास, नरवर, अरडका, बबायचा, अमरपुरा, करकेडी का दौरा कर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रैली में आने के लिये पीले चावल बांट कर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणो को रैली में पंहुचने को कहा।
गांवो के दौरे के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदया के साथ श्रीनगर विकास अधिकारी श्री अमित जैन, महफूज खां लोकसभा महासचिव यूथ कांग्रेस, फिरोज खान रूपनगढ, जीवणराम भाकर, परमेश्वर बाना, प्रभु सिणगारा, प्रभु जाजून्दा, सर्वेश्वर बांगडा, कन्हैयालाल महावर मौजूद रहे।
गांव चाचियावास मंे अशोक मेघवंशी एवं पूसाराम, ग्राम अरडका में रघुवीर सिंह जी पूर्व सरपंच, गोवर्धन शर्मा, शंकर सिंह जी नम्बरदार, बृजराज सिंह जी, मनवर खान, सज्जाक खान, इकरामुददीन, अनवर खान, बशीर खां इकाई अध्यक्ष, फकीर खां, हाकिम भाई, ग्राम नरवर में रतनलाल जी सरंपच, विशम्भर जी, ग्राम बबायचा में सरपंच नटवर सिंह, सत्तार खां जी, इकबाल गौरी, द्वारका प्रसाद जी, पांचू जी फुलवारी, असलम पठान, डॉ0 फकरूददीन खान होशियारा एवं अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद थे।
इन सभी गांवो में माननीय मंत्री महोदया ने ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियो से मुलाकात कर दिनांक 12 मई 2013 को पुष्कर में आयोजित होने वाली माननीय मुख्यमंत्री महोदय की संदेश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामवासियों को पंहुचने का आहवान कर संदेश यात्रा को सफल बनाने को कहा।

error: Content is protected !!