थैलेसिमिया रोग से पीडित बच्चों का जन्मदिन मनाया

thelesimiya 01 thelesimiya 02अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर अजमेर रिजन थैलेसिमिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में बुधवार को बिडला सिटी वॉटर पार्क में थैलेसिमिया रोग से पीडित 127 बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चांे ने सामूहिक रूप से 10 पौंड का केक काटा और वॉटर पार्क मंे मस्ती की। कार्यक्रम में डॉ. अशोक तलरेजा सहति कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत कर बच्चों का उत्सावर्धन किया। इस दौरान सोसायटी की ओर से जेएलएन अस्पताल में आयेाजित स्वेच्छिक शिविर रक्तदान में सबसे अधिक ब्लड डोनेशन कराने वाले 13 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि सोसायटी द्वारा इस साल को थैलेसिमिया से बचाव ही उपाय के रूप मे मनाया जा रहा है। पारवानी ने बताया कि वर्तमान में खून की कमी से होने वाली इस बिमारी का सभांग के सबसे बडे अस्पताल में उपचार नही है साथ ही जांच सुविधाये भी पूरी नही है। सोसायटी के प्रयासेा से की गयी जागरूकता के चलते लोग अब थैलेसिमिया से पीडित बच्चो केा खून देने लगे है लेकिन सीरम थैरेटन टेस्ट नही होने के कारण पीडितो केा परेशानी उठानी पडती है। 127 पीडितो में 6 महीने की बच्ची से लेकर 22 साल के युवक तक शामिल है। कार्यक्रम का संयोजन सूर्यप्रकाश टांक ने किया वहीं उपसंयोजक हरमिन्दर सिंह छाबडा, सदस्य विजय निचानी, हितेश मलुकानी, सिमरन अरोडा, विजय भट्ट, अनिल गोयल, अमित अग्रवाल, महावीर कलाल, ईशातर अली, आदि का सरानीय संयोग रहा।

error: Content is protected !!