निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया

gadi maliyaan 01 gadi maliyaan 02अजमेर। गढ़ी मालियान स्थित मदर्स उच्च माध्यमिक विद्यालय में हनुमान मंदिर के पास बुधवार को एक शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाइ और राजकीय श्रीमती शान्तिदेवी सोनी चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञों चिकित्सकों के द्वारा सभी प्रकार की जांचें निःशुल्क की गई। साथ ही आंखों की जांच और लैंस प्रत्यारोपण के लिये भी जांचें कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। ट्रस्ट के मंत्री नरोत्तम सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!