अजमेर। सम्भागीय आयुक्त डॉ. किरण सोनी गुप्ता के सहयोग तथा डिजाईन ‘ई’ कोल कॉलेज व संस्कृति द स्कूल के तत्वाधान में दस दिवसीय कैलिग्राफी शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों जिज्ञासुआंे व कलाकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस शिविर हेतु प्रशिक्षण के लिए विख्यात खुशनवीसों ए. पी .आर. आईटांेंक से आए श्रीमान जफ़र रज़ा खान, श्रीमान खुर्शिद आलम तथा श्रीमान हरिशंकर जी को आमंत्रित किया गया। इस सुलेखन शिविर में लेखन की विभिन्न विद्याओं को सहभागियों ने आत्मसात् किया। तथा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा के अक्षरों को लिपिबद्ध करते हुए अनेक संयोजनों को साकार किया। इस शिविर में वरिष्ट चित्रकार व अजमेर की संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता भी केलिग्राफी की विभिन्न विद्याओं से रू-ब-रू हुई। जफर रजा खान ने प्राचीन सुलेखन में प्रयोग होने वाली कलम बनाना सिखाया। तथा खुर्शिद आलम ने उर्दू केलिग्राफी की विभिन्न शैलियों से अवगत करवाया। हरिशंकर जी ने हिन्दी व अंग्रेजी की प्राचीन सुलेखन पद्धतियों की बारीकियों से अभ्यार्थियों को अवगत कराया। तथा हिन्दी व अंग्रेजी सुलेखन के द्वारा चित्रकारों ने विभिन्न संयोजनों को चित्रित किया। डिजाईन ई कोल कॉलेज के छात्रों ने भी सुलेखन की इस विद्या को अपनी डिजाईन के प्रोफेशन में अलंकरण के रूप में स्थापित किया। श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अजमेर के कलाजिज्ञासु लाभान्वित हो रहे हैं।