ज़रदारी की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया

shav yatra 01 shav yatra 02अजमेर। लोक अधिकार परिषद के पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट के बाहर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया। परिषद के अध्यक्ष तपिश गोयल के नेतृत्व में सैकंडो कार्याकर्ताओ ने आजाद पार्क से कलेक्ट्रेट तक शव यात्रा निकाली और उर्स के दौरान पाकिस्तानी जत्थे के अजमेर आने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कडे़ विरोध की चेतावनी दी। पदाधिकारियो ने पाकिस्तान की जेल में सरबजीत पर हुए जानलेवा हमले और मौत की निन्दा की और पाकिस्तानी जत्थे के ख़्वाजा साहब के उर्स में आने को लेकर विरोध किया। साथ ही उन्होनें व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे भी उनका समर्थन दे। इस मौके पर परिषद के ज़िलाध्यक्ष तपिश गोयल, साकार जैन, शुभम शर्मा, विवेक सिंह, अंशुमन मोयल, जहांगीर अली सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!