दिल्ली: स्कूली वैन चालक ने की बच्चे से अश्लील हरकत, गिरफ्तार

school-van-driver-arrested-for-molesting-child-पलवल। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे यौन उत्पीड़न के मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई के बावजूद कुछ लोग ऐसा घिनौना कृत्य करने से बाज नहीं आ रहे। मंगलवार को एक स्कूली वैन के चालक ने सात साल के एक बच्चे के साथ अश्लील हरकत की। इस घिनौनी हरकत का पता तब चला जब बच्चा सहमा हुआ घर पहुंचा। माता-पिता की पूछताछ के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

घोड़ी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सात वर्षीय पुत्र पलवल में रसूलपुर चौक स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए वैन लगाई हुई है। वैन पर गांव का विजयपाल चालक के रूप में तैनात है। मंगलवार को चालक विजयपाल स्कूल से छात्र को लेकर घर छोड़कर गया था। उसके बाद से ही छात्र काफी सहमा हुआ था और कुछ बोल नहीं रहा था। उसकी मां ने देखा तो उसके गालों पर दांतों के निशान थे और नीले हो गए थे। मां ने उससे काफी पूछा, लेकिन डरे हुए बच्चे ने कुछ नहीं बताया।

शाम को जब बच्चे का पिता आया तो उसकी मां ने उसे सारी बात बताई। पिता ने सहमे बच्चे को धीरज देते हुए कारण पूछा तो बच्चे ने चालक द्वारा की गई हरकतों का पर्दाफाश कर दिया। बच्चे ने बताया कि चालक ने उसके साथ किस तरह की अश्लील हरकतें की। इस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे चालक के घर पहुंचे, परंतु वहां चालक नहीं मिला। बुधवार को परिजनों ने चांदहट थाने में इसकी शिकायत दी। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नारायण सिंह ने बच्चे से प्यार से पूछा तो उसने सारी बातें बता दी। जिस पर उन्होंने तुरंत चालक की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की देर शाम पुलिस ने आरोपी विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दिल्ली के हौजखास इलाके में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक नामी कॉन्वेंट स्कूल के बस चालक व परिचालक छात्रओं को अश्लील क्लिप दिखा छेड़छाड़ करते थे। छात्रओं की शिकायत पर हौजखास थाना पुलिस ने चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक चालक का नाम अजगर अली व परिचालक का नाम शमीम है। दोनों अविवाहित हैं और कोटला मुबारकपुर इलाके में रहते हैं। वो कई वर्षो से हौजखास इलाके में स्थित कॉन्वेंट स्कूल की बस चलाते थे। बस में जब कम छात्राएं होती थीं, तो दोनों मोबाइल में अश्लील क्लिप दिखाकर उनसे छेड़छाड़ करते थे। कुछ छात्रओं ने इसकी शिकायत बुधवार को परिजनों व शिक्षिकाओं से की।

इसके बाद मामले की शिकायत थाना पुलिस व डीसीपी से की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल आफेंसेज) व छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें गुरुवार को दबोच लिया गया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिसमें से अश्लील क्लिप बरामद हुई है।

error: Content is protected !!