अजमेर। जिला रसद अधिकारी ने कायड़ व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर लगाई जा रही किराणें की दुकान पर जायरीन को उचित कीमत पर सामग्री उपलब्ध कराने की दृष्टि से विभिन्न सामग्री का मूल्य निर्धारित कर दिया हैं। दुकानदार मूल्य की सूची का फैल्कस बनाकर दुकान के बाहर लगायेगा। किरणा साम्रगी में तेल सोयाबीन, तेल सरसों, डालडा घी, मुंगफली तेल, दालें, आटा, चीनी दानेदार, मसाले, विभिन्न प्रकार के चावल साबुन, चाय, आयोडिन नमक के मूल्य निर्धारित किये गये हैं।