अजमेर। केन्द्रीय कम्पनी राज्य मंत्री सचिन पायलट 11 व 12 मई को अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लेंगे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री पायलट 11 मई को प्रातः 8 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे और बगरू, दूदू, किशनगढ़ तथा अजमेर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। पायलट 12 मई को मुख्यमंत्री के साथ पुष्कर, मसूदा व नसीराबाद के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेकर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।