अजमेर। आईपीएल में अपने खेल का जलवा दिखाकर शीर्ष पर चल रही चैन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी सुरेश रैना और रविन्द्र जडे़जा ने शुक्रवार को सुफी संत ख्वाजा के दर पर फूल चादर पेश कर कामयाबी की दुआ की। वहीं शाम पुष्कर सरोवर की पुजा अर्चना कर टीम की जीत के लिये प्रार्थना की। पूजारी संजय ने दोनों खिलाड़ियों को सरोवर की पूजा कराई जैसे ही प्रशंसकों को खिलाड़ियों के आने की सूचना मिली लोगों ने उन्हें घेर लिया इसके बाद दोनांे खिलाड़ियांे ने ब्रह्मा मंदिर जाने का ईरादा बदला और वापस लौट गये।
