
अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता के नेतृत्व में प्रातः प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की पवित्र मजार पर प्रशासन की ओर से चादर पेश की गई।
801 वें सालाना उर्स के मौके पर परम्परागततौर पर पेश की गई इस चादर को संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता के साथ जिला कलक्टर वैभव गालरिया व पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव, उर्स मेला मजिस्ट्रेट जे.के. पुरोहित, अतिरिक्त कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव, नगर निगम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती विनिता श्रीवास्तव, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी, सहित विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी बुलंद दरवाजे से लेकर जन्नती दरवाजे होते हुए आस्ताने शरीफ होते हुए बहुत ही अदब के साथ गरीब नवाज की मजार पर पेश की ।
खादिम मुकद्दस मोईनी ने जियारत कराकर ख्वाजा साहब के 801 वें उर्स में बेहतरीन व्यवस्थाएं करने और प्यार मोहब्बत अमन चैन तथा साम्प्रदायिक सौहार्द से उर्स के सम्पन्न होने की दुआ की।
मोईनी ने संभागीय आयुक्त श्रीमती गुप्ता को चुनरी ओढ़ाई और सभी अधिकारियों की दस्तारबंदी की।