पीएम के खिलाफ भाजपा का हंगामा

bjp-protest-against-pmनई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास घेरने की कोशिश कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेटिंग तोड़ प्रधानमंत्री आवास की तरफ जाने की कोशिश की। गुस्साई भीड़ को वहां से हटाने के लिए पुलिस जबरन बीजेपी कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर ले गई। भाजपाइयों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा।

गौरतलब है कि सुबह ही तुगलक रोड इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी। समूह में आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास को घेरने जा रहे थे। प्रदर्शनकारी वहां तक ना पहुंचे इसलिए रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया था।

error: Content is protected !!