बुलंदशहर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। इसके पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा में दो भाइयों में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया। छोटा भाई बड़े भाई की चरी की फसल से ट्रैक्टर निकालने लगा। विरोध पर छोटे भाई ने लाइसेंसी रायफल से बडे भाई व उसके क्रमश: 20, 17 और 12 वर्ष के तीन पुत्रों को मौत के घाट उतार दिया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस की महिला बाहर निकली, तो उसे भी मौत की नींद सुला दिया। इस बीच मृतक भाई की साली भी बाहर आ गई तो उसे भी गोली मार दी गई, लेकिन गोली उसके हाथ में लगी।
आरोपी ने बडे भाई और उसके तीन बेटों की हत्या के बाद सभी को पैर से हिलाकर देखा कि कहीं वह जिंदा तो नहीं हैं। पुलिस के पहुंचने के बाद उसने खुद ही सरेंडर कर दिया। मौके पर कप्तान और एसडीएम पहुंच गए हैं। अभी तक किसी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।