प्रेम विवाह करने पर परिवार का हुक्का-पानी बंद

for-love-marraige-famliys-social-bycott-by-villagersसोनभद्र । युवक-युवतियों की स्वतंत्रता को लेकर चाहे जितनी बातें हों लेकिन समाज की जड़ता, रुढि़वादिता इसमें अड़ंगा डालने से बाज आने वाली नहीं है। एक परिवार को 12 साल के लिए बिरादरी से बाहर कर दिया गया। कसूर यही था कि उस परिवार के युवक ने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह किया।

मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की युवती एक युवक की दीवानी हो गई। लुक-छिप कर दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। धीरे-धीरे उनका यह प्यार जगजाहिर हो गया। युवक के घरवाले दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन युवती के परिजनों को यह हरगिज गवारा नहीं था। पिछले माह यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के बाद प्रेमी युगल छत्तीसगढ़ जाकर विवाह कर लिया। इसके बाद युवक का पिता युवती को बहू के रूप में अपने घर लाया लेकिन युवती के घरवाले इसे अपनी इज्जत से जोड़ते हुए बिरादरी की पंचायत बुलाई। दोनों पक्षों की सुनने के बाद पंचायत ने युवक व उसके घरवालों का हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुना दिया। हुक्का 12 साल के लिए बिरादरी से अलग करने का फरमान सुना दिया। इसके बाद शुक्रवार को युवक से जुड़े दूसरे परिवार में छठी का कार्यक्रम था। उसमें बिरादरी के लोग आमंत्रित थे। यह बात जब युवती के घरवालों को चली तो वह बिरादरी के पंच परमेश्वर के पास पहुंचे। उनका कहना था कि जिस परिवार में कार्यक्रम आयोजित है उसका संबंध उस युवक के परिवार से है। नतीजा हुआ कि बिरादरी के लोग उसमें शामिल होने से रोक दिए गए। आखिर भोज के लिए बने पकवान फेंकने पड़े।

error: Content is protected !!