आइएसएस का कूलिंग पंप बदल गैस का रिसाव रोका

spacewalking-repairman-replace-space-stations-leaky-pumpकेप केनवरल। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) के कूलिंग सिस्टम में हो रहे अमोनिया रिसाव को रोकने के लिए दो अंतरिक्ष यात्रियों ने शनिवार को अंतरिक्ष में चहलकदमी कर खराब कूलिंग पंप को बदला। नासा के अंतरिक्ष यात्रियों क्रिस कैसिडी और टॉम मार्शबर्न ने स्पेस सूट पहना और कूलिंग पंप को ठीक करने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन से सुबह नौ बजे बाहर निकले।

अगले चार घंटे तक उन्होंने खराब पंप को नए पंप के साथ बदला और सिस्टम को दोबारा चालू किया। इसके बाद अंतरिक्षयात्री वापस स्टेशन में लौट आए। इस पूरी प्रक्रिया में साढ़े पांच घंटे का समय लगा। इंजीनियर अगले कुछ दिनों तक सिस्टम पर नजर रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंप सही काम कर रहा है या नहीं।

आइएसएस के चालक दल को गुरुवार को अमोनिया के रिसाव का पता चला था। मिशन के मैनेजर तस्वीरें और आंकड़े देखने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे थे कि रिसाव 118 किलोग्राम वजनी पंप से हो रहा है, जो पूरे स्टेशन के लिए अमोनिया की आपूर्ति करता है।

अमोनिया का इस्तेमाल सौर पैनलों से संचालित पावर सिस्टम को ठंडा रखने के लिए किया जाता है, जो स्टेशन को ऊर्जा की आपूर्ति करता है। स्टेशन पर आठ सोलर पैनल लगे हैं और हर पैनल का एक अलग कूलिंग सिस्टम है।

error: Content is protected !!