जरूरतमंद नागरिकों के लिए पेंशन शिविर

ब्यावर। एक अन्य जानकारी के मुताबिक विशेष पेंशन महाभियान के तहत ब्यावर शहर के वार्ड नं. 36 से 40 के जरूरतमंद नागरिकों के हितार्थ परिषद सभाभवन में सोमवार को शिविर आयोजित किया गया।
परिषद आयुक्त के अनुसार 15 मई बुधवार को वार्ड नं. 41 से 45 के लिए अभियान के तहत नगरपरिषद के सभाभवन में पेंशन शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें जरूरतमंद पात्रा व्यक्तियों से पेंशन संबंधी आवेदनपत्रा भरवाकर उन्हें राहत दी जाएगी।

error: Content is protected !!