अजमेर। राज्य सरकार की ओरसे चलाये जारहे विशेष पेंशन महाभियान के तहत 14 मई को पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के ग्राम दुर्गावास व जालिया-प्रथम में शिविर आयोजित होगा। विकास अधिकारी के अनुसार 16 मई को ग्राम सरवीना व राजियावास में तथा 20 मई को मालपुरा व बलाड़ गांव में शिविर आयोजित करके जरूरतमंद पात्रा व्यक्तियों से उनके पेंशन संबंधी आवेदनपत्रा मौके पर तैयार कराकर राहत प्रदान की जाएगी।