नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका लगा है। फिल्म ‘पुलिसगिरी’ और ‘वसूली’ के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट से संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए और मोहलत दिए जाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, संजय दत्त अभिनीत दोनों फिल्मों के निर्माता टी पी अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने दत्त को सरेंडर करने के लिए और समय दिए जाने की मांग की थी जिससे वह अपनी फिल्म पूरी कर सकें।
पढे़: संजय दत्त की ताजा खबरें जानने के लिए क्लिक करें
गौरतलब है कि अवैध हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा पाए संजय दत्त ने इससे पहले सरेंडर करने के लिए मोहलत मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। अब 18 माह की पहले ही सजा काट चुके संजय को साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए जेल जाना होगा।