राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना में टेबलेट के लिए चैक वितरित

pro 14-5-2013 06
शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली, सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर, राजीव गांधी डिजिटल विद्यर्थी योजना में छात्राओं को टेबलेट के लिए चैक वितरित करते
हुए।

pro 14-5-2013 04अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा है कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत द्वारा आज से संपूर्ण राजस्थान में प्रारंभ की जा रही “ राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना” छात्रा-छात्राओं की सोच को आधुनिकतम् तकनीक से जोडे़गी वहीं उनमें सकारात्मक सोच, विश्वास व और परिश्रम करने की भावना जागृत होगी। शिक्षा राज्यमंत्राी आज अजमेर के राजकीय जवाहर स्कूल में आयोजित “ राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना” के शुभारम्भ अवसर पर विद्यर्थियों को चेक वितरित करने के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थी। 8 वीं कक्षा में विद्यालय में दूसरे से 11 वें स्थान पर आने वाले छात्रा-छात्राओं को टेबलेट के लिए 6-6 हजार रूपये के चैक वितरित किये और समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्राी की सोच है कि आज के आधुनिक युग में सभी बच्चों को आधुनिक टेक्नॉलोजी से जोड़े । मुख्यमंत्राी का बालिका शिक्षा पर अधिक ध्यान है, उनकी सोच है कि बालिका शिक्षा में नही पिछड़े, सरकार शिक्षा के क्षेत्रा में कोई कमी नही छोड़ रही है। अगले सत्रा में राज्य में दो हजार प्राथमिक स्कूल और खोले जाएंगे व शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है जिससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नही रहेगी। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा की प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया है। श्रीमती अख्तर ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय किश्यनगंज, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहाखान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा, राजकीय 2 वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, श्री मंगल चन्द सखलेचा राजकीय माध्यमिक विद्यलय मीरशाली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाईन, राजकीय गांधीभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयपुलिस, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन, सावित्राी उच्च माध्यमिक विद्यलय के छात्रा-छात्राओं को 6-6 हजार रूपये के चैक वितरित किये।

इस अवसर पर सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर ने छात्रा-छात्राओं के अभिभावकों से कहा कि जो चैक इन्हें दिये जा रहे हैं उनका सदुपयोग करें और टेबलेट ही क्रय करें जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलेंगी, इसके द्वारा इन्टरनेट से नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी है साथ ही बच्चों से कहा कि वे लगन से पढ़े तो जीवन में कभी मात नही खायेगें। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री लियाकत अली ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहें प्रयासों के बारे में बताया और कहा कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के प्रयास इस क्षेत्रा में सराहनीय है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र सांवत ने समारोह में इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी विद्य ार्थी डिजिटल योजना के अन्तर्गत जिले में 766 प्रारम्भिक विद्यालय एवं 370 माध्यमिक विद्यालय लाभान्वित हांेगे। इसके अन्तर्गत प्रथम विद्यार्थी को लेपटॉप जुलाई माह में दिया जायेगा व आज दूसरे से 11 वें स्थान अर्जित विद्यार्थियों को पी.सी.टेबलेट के लिए चैक दिये गये। जिले के सभी आठों ब्लॉक में इस योजना के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों की 8वीं कक्षा के छात्रा-छात्राओं को अभिभावकों व ब्लाकस्तरीय जनप्रतिनिधियांे के साथ कार्यक्रम आयोजित कर चैक वितरित किये जायेंगे। जिसके निर्देश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जारी कर दिये गये है। अजमेर जिले के समस्त ब्लॉकांे के 6861 प्रारम्भिक विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं को4 करोड़ 11 लाख 66 हजार तथा 3651 माध्यमिक विद्यालय के छात्रा-छात्राओं को 2 करोड़ 19 लाख 6 हजार रूपये विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष, अभिभावक एवं सचिव संस्था प्रधान के माध्यम 3 से 6-6 हजार रूपये के चैक वितरित किये जायंेगे। समारोह में नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, सबा खान, उप निदेशक शिक्षा श्री अरूण कुमार चितौड़िया व छात्रा-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी. आर.मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!