काठमांडू। नेपाल एयरलाइंस का विमान रनवे से फिसल कर नदी में जा गिरा। सुबह साढ़े आठ बजे हुए इस हादसे के दौरान विमान में 21 लोग सवार थे। नौ लोगों को काफी चोटें आई हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ों से अचानक तेज हवा बहने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के समय विमान में चालक दल के तीन सदस्यों, तीन जापानी यात्रियों सहित 21 लोग सवार थे। नागरिक उड्डन प्राधिकरण के एक अधिकारी डीके श्रेष्ठ ने बताया कि जोमसोम एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान विमान रनवे पर फिसल कर सीधे काली-गंडकी नदी में जा गिरा। विमान ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा से उड़ान भरी थी। अधिकारी ने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों विमान परिचालक दीपेंद्र प्रधान, सह चालक सुरेश खत्रीछेत्री और संता माया तमांग सहित दो जापानी और एक नेपाली यात्री की हालत गंभीर है। अन्य यात्रियों का इलाज पोखरा स्थित गंडकी अस्पताल में चल रहा है।
जोमसोम एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान ही पिछले साल मई में एक यात्री विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी।