शिक्षा राज्यमंत्री ने उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

ajmer pro 17-5-2013 01अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने ख्वाजा साहब के 801 वें उर्स की कुल की रस्म और जुमे की नमाज के मौके पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी जायरीन से बातचीत की। उन्होंने दरगाह के मुख्य निजाम गेट पर खड़े रहकर सब व्यवस्थाओं की निगरानी की।
शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि उर्स के मौके पर की गई माकूल व्यवस्था के फलस्वरूप जायरीन को पूरे उर्स और विशेषकर कुल व जुमे की नमाज के मौके पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और सभी ने यहां पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
शिक्षा राज्यमंत्री के साथ हाजी इंसाफ अली, पार्षद गुलाम मुस्तफा, अब्दुल हफीस सदर तथा खादिम मुकद्स मोईनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!