अजमेर। दरगाह के नजदीक अन्दरकोट में कब्र खोदने वाले सलीम नामक युवक ने बीवी से झगड़ा होने के बाद खुद ही अपने आप को चाकु मारकर लहुलुहान कर लिया। जिसे इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसके जिस्म पर चाकु से हुए जख्मों को टांके लगाये। पड़ोस में रहने वाली सुरैया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया।
