किशनगढ़ ई-मित्रा कियोस्क पर आधार कार्ड का प्रथम स्थाई केन्द्र खुला

अजमेर। आम नागरिकों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किशनगढ़ में कॉलेज रोड़ स्थित ई-मित्रा कियोस्क पर आधार कार्ड बनाने के लिए प्रथम स्थाई केन्द्र स्थापित किया गया है।
जिला समन्वयक लल्तेश श्रीमाली के अनुसार अक्ष ऑक्टीफाइबर लिमिटेड द्वारा खोले गये इस केन्द्र के साथ ही केकड़ी में भी ई-मित्रा कियोस्क स्थापित किया गया है।

error: Content is protected !!