किरण महेश्वरी नें बे सहारा विधवा की सहायता के दिए निर्देश

kiran meheshwari 18-5-2013 01राजसमंद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण महेश्वरी ने बडारडा पंचायत के नांदोड़ा गाँव में मृतक बाबुलाल प्रजापत के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने शुक्रवार शाम को पहूंची। बाबुलाल प्रजापत कुछ समय पूर्व ही बारात में गया था। बस दुर्घटना में उसकी असामयिक मृत्यु हो गई। वह परिवार में एकमात्र आय अर्जित करने वाला सदस्य था। विधवा पत्नी, वृद्ध माता पिता और दो छोटे बच्चों का एकमात्र सहारा समाप्त हो गया।
किरण नें वृद्ध माता पिता एवं विधवा प्रेमा बाई के जीवन वृति के आवेदन तैयार करवाने के निर्देश दिए। साथ ही आश्रय सेवंचित बच्चों को पालनहार योजना में एवं परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए भी अधिकारियों से बात की।
किरण के साथ वेणी रामकुमावत, उदय सिंह राठौड़, मांगीलाल कुमावत, गिरिराज श्रीमाली, गणेश पालीवाल, सत्यनारायण पुर्बिया सहित कई कार्यकर्ता थे।

error: Content is protected !!