जम्मू । चीन के पीएम की सुरक्षा की वजह से बंद सड़कों के कारण सोमवार को दिल्ली में भारी जाम की स्थिति रही। इसी जाम ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री व जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त उमर अब्दुल्ला को भी खास से आम बना दिया। काफिले के जाम में फंसने के बाद उमर अपना वाहन रास्ते में ही छोड़ भीषण गर्मी में एक किलोमीटर पैदल चलकर कश्मीर हाउस पहुंचे। उन्होंने दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को जमकर कोसा।
हुआ यूं कि उमर का काफिला शाहजहां रोड पर लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गया। उमर को श्रीनगर की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना था। मौके की नजाकत देख उमर गाड़ी से उतरे और तपती गर्मी में पैदल चलकर कश्मीर हाउस पहुंचे। उमर ने सोशल साइट ट्विटर पर इसका जिक्र करते हुए लिखा, ‘शाहजहां रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी, लिहाजा मुझे पैदल जाना पड़ा। जाम में फंसे अन्य लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति है। कश्मीर हाउस तक तो ठीक है, लेकिन मैं पैदल एयरपोर्ट तक जाने की स्थिति में नहीं हूं।’
उमर की पैदल यात्रा पर लिखे संदेशों पर उनके फॉलोअर्स ने प्रतिक्रिया भी जताई है। कुछ ने उन्हें पैसे खर्चकर मैट्रो से एयरपोर्ट पर जाने की सलाह दी तो कुछ ने लिखा कि ट्रैफिक जाम को लेकर अति महत्वपूर्ण व्यक्ति द्वारा ऐसी प्रतिक्रिया जताना अच्छा है। आम लोग ऐसे जाम में फंसने के बाद झल्लाने के सिवाए कुछ नहीं कर सकते हैं।