केकड़ी । शहर के मिश्रीलाल दुबे बालिका व छात्र उच्च माध्यमिक अकादमी के कला वर्ग का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बालिका अकादमी से 17 छात्राऐं परीक्षा में बेठी जो सभी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुई। छात्र अकादमी से 67 छात्र परीक्षा में प्रविष्ट हुए जिसमें से 34 प्रथम श्रेणी तथा 33 द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। प्रथम स्थान पर 82.60 प्रतिशंत अंको से इंदुसा कंवर तथा 78.2 प्रतिशत अंको के साथ सोनिया प्रजापत द्वितीय तथा 78 प्रतिशत अंको के साथ अश्विनी विजय तृतीय स्थान पर रही।
राजीव गांधी को किये श्रद्धा सुमन अर्पित
देश के पूर्ण प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर सरकारी मुख्य सचेतक व विधायक डा.रघु शर्मा ने भी शिरकत की। इस अवसर पर शर्मा ने राजीव गांधी को देश का संचार क्रांति का जनक बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को राजीव गांधी के बताये पथ पर चलने का आव्हान किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत, वरिष्ट कांग्रेस नेता भंवर लाल छाबड़ा,रामेश्वर मूंदड़ा,कार्यकारी अध्यक्ष रतन पंवार,जितेन्द्र बोयत,ताराचन्द जैन,नवल किशोर पारीक सहित अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
पीयूष राठी