अजमेर। प्रदेश स्तरीय आव्हान पर अजमेर में रेडियोग्राफरस ने मंगलवार केा एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जांच कार्य केा अंजाम दिया। रेडियो ग्राफर ऐसोसिऐशन के ज़िला अध्यक्ष धर्मपाल यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रेडियालॉजी विभाग की मांगों को नजर अन्दाज किये जाने से खफा रेडियोग्राफर सामुहिक अवकाश रहे। उन्होने बताया कि मरिजो केा जंाचो के लिए परेशान न होना पड़े इसलिये अवकाश लेने के बाद भी ड्यूटी केा अंजाम दिया जा रहा है। 22 से 24 मई तक सुबह 8 से 2 बजे तक कार्य का बष्हिकार करेंगें। 25 मई केा फिर से सामूहिक अवकाश पर रहेगें।