गहलोत ने भाजपा को बताया ‘पापी’ पार्टी

ashok gehlotजयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार शाम नई दिल्ली में यूपीए एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके निवास 10 जनपथ पर मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में गहलोत ने भाजपा नेताओं को सीबीआई के माध्यम से विभिन्न मामलों में फंसाने संबंधी आरोप के जवाब में कहा कि जैसी उनकी सोच है और जैसे उनके भाव है। वे वैसी ही बातें करते हैं और ऐसे मामलों में हमेशा दोहरा मापदंड अपनाते हैं ,जबकि मेरी दृष्टि में इस प्रकार किसी को फंसाना एवं झूठे आरोप लगाने को मैं पाप समझता हूं।  उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए विशेषकर गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों के लिए जिस प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लागू की है, वैसी योजनाएं संभवत: देश के किसी अन्य राज्य में लागू नहीं की जा रही है।
गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं को बेमिसाल, अनूठा और शानदार बताया। उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समय-समय पर दौरा कर प्रदेश की जनता के सुख-दुख में भागीदार बनी है। गहलोत ने बताया कि वे हमारी नेता है और जब भी मेरा दिल्ली में आना होता है तब यह प्रयास रहता है कि उनसे मुलाकात कर प्रदेश के विकास के बारे में उन्हें जानकारी दी जाए। वे पिछले दिनों बाड़मेर में मीठे पानी की नहर का उद्घाटन करने के लिए राजस्थान आई थीं और उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए वे आएंगी।  गहलोत ने बताया कि धोरों की धरती में क्रूड ऑयल निकला है और प्रदेश में रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स जैसी बड़ी परियोजनाएं आ रही है। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। एक मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस संदेश यात्रा शानदार ढंग से चल रही है और कामयाब हो रही है।
error: Content is protected !!