गहलोत की यात्रा में भीड़ के अभाव के चलते कांग्रेस में हडक़ंप

kekri samacharकेकड़ी। सरकारी मुख्य सचेतक व क्षेत्रीय विधायक डा.रघु शर्मा द्वारा शनिवार को एक समारोह में वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए दिये गये भाषण के जवाब में अब भाजपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला हैं। भाजपा शहर मण्डल महामंत्री अनिल राठी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया हैं कि राजस्थान की पूर्व मुख्य मंत्री व भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन और साथ में चल रही अशोक गहलोत की संदेश यात्रा में भीड़ के अभाव के चलते कांग्रेस पार्टी में हडक़ंप मचा हुआ हैं। सरकारी मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा के बयानो में भी ऐसा ही प्रतीत होता हैं। विज्ञप्ति में रघु शर्मा द्वारा दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए लिखा गया हैं कि वसुंधरा राजे जो जन्म से ही राजपरिवार में पैदा हुई हैं इसलिये रानी कहलाती हैं क्या कांग्रेस में राजा महाराजा नहीं हैं और यहां पहुंचने पर वह किसी महल में नहीं बल्कि एक साधारण से बगीचे में बने मकान में ठहरेंगी। साथ ही विज्ञप्ति में यह भी लिखा हैं कि जिस पटेल मैदान की शर्मा ने बात कही हैं वह 1959 में सरकार के पुनर्वास मंत्रालय द्वारा की बेचान की गई थी और उस समय केन्द्र व राज्य दोनों में कांग्रेस की सरकारें थी। गौरतलब हैं कि शनिवार को ही मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा द्वारा वसुंधरा राजे पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा गया था कि राजे सुराज की कामना कर रही हैं मगर यहां आने पर महलों में रूक रही हैं और और जिस पटेल मैदान पर आमसभा आयोजित होनी हैं भाजपा राज में ही भाजपा विधायक ने कब्जा करने की कोशीश की गई थी।
साथ ही विज्ञप्ति में लिखा गया हैं कि राजे पर साढ़े चार साल तक राजस्थान से गायब रहने के आरोप पूर्णत: निराधार हैं। जोधपुर में प्रसुताओं की मौत हो या गोपालगढ़ के पिडि़तों का मामला हर समय वसुंधरा पिडि़तों के साथ उपस्थित रही हैं जबकि गहलोत तो स्वयं पूरे पांच साल गायब थे जब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी उन्हे जनता के दुख दर्दों से कोई सरोकार नहीं रह गया था। साथ ही विज्ञप्ति में केकड़ी में यह भी लिखा गया हैं कि जब विकास के नाम पर 3500 करोड़ रूपये आये हैं इसके बाद भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या क्यों आ रही हैं,क्यों केकड़ी के चारों प्रमुख मार्ग पिछले साढ़े चार सालों से क्षतिग्रस्त हैं जबकि जयपुर-भीलवाड़ा मार्ग तो भाजपा राज में ही स्वीकृत हो चुका था।
गौरतलब हैं कि वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा 30 मई को केकड़ी पहुंचेगी। इससे ठीक पहले मुख्य सचेतक द्वारा वसुंधरा राजे को लेकर की गई बयानबाजी करने से क्षेत्रीय राजनीति पूर्ण उबाल पर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि वसुंधरा के केकड़ी पहुंचने से पूर्व ही यह बयानबाजी का दौरा जारी रहता हैं या इस पर किसी तरह से विराम लग पाता हैं।

वार्षिक साधारण सभा 

कृषि मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान लघु कृषक,कृषि व्यापार संघ ‘‘एसएफएसी’’ कृषि विभाग राजस्थान सरकार एवं बेसिक्स आई.जी.एस.द्वारा केकड़ी में किसानों के स्मावित्व में बनाये गये संस्थान ‘अजयमेरू किसान समृद्धी प्रोड्यूसर कंपनी लि.केकड़ी’ की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रा.उ.मा.वि.केकड़ी के सभागार में अध्यक्ष बालूराम चौधरी की अध्यक्षता में आज सोमवार को किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा होगें। कार्यक्रम को प्रधान पंचायत समिति केकड़ी पुष्प कंवर शक्तावत,विजय महाजन चैयरमेन बेसिक्स सोशियल एन्टरप्राईजेज नई दिल्ली,जीजी मेमिन चीफ जनरल मेनेजर नाबार्ड द्वारा विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में 62 गांवो के समस्त सदस्य किसानों व कृषक रूचीकर समूहों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया हैं। बारां व नागौर जिले के किसानों का दल प्रोड्यूसर कंपनी की कार्यप्रणाली को समझने के लिये एक्सपोजर विजिट पर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान निजी खाद बीज विक्रेताओं द्वारा अपनी अपनी स्टॉले भी लगाई जायेगी।
गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा की गुहार

भट्टा कॉलोनी निवासी शबनम ने पुलिस महानिरीक्षक अजमेर के समक्ष उपस्थित होकर उसके गर्भ में पल रहे शिशु की सुरक्षा की गुहार की हैं। शबनम ने पुलिस महानिरीक्षक अजमेर से अपने पति सहित ससुराल वालों द्वारा गर्भस्थ शिशु को पैदा होने से रोकने तथा पिडि़ता को जान से मारने की धमकी देने के मामले में तमाम दोषियों की गिरफ्तारी की भी मांग की हैं। पुलिस महानिरीक्षक अजमेर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पिडि़ता के प्रार्थना पत्र को केकड़ी में नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु भेजते हुए पिडि़ता को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।
पिडि़ता ने पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि उसके पति इरफान सहित सास बिस्मिल्ला,जेठ जाकिर व अल्ताफ,जेठानी शहनाज के खिलाफ पूर्व में पुलिस थाना केकड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर केकड़ी पुलिस ने पिडि़ता के पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने इनफान का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर उसे जेल भिजवा दिया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया और उसके बाद से ही सभी मुल्जिमों के होंसले इतने बुलंद हो गये कि आयेदिन उसके पिता के घर आकर उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

पीयूष राठी

error: Content is protected !!