अजमेर। संस्था प्रथम एक पहल द्वारा प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी डान्स क्लासेज समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन रविवार को नवाब का बेड़ा स्थित ड़ायमण्ड़ होटल में किया गया।
संस्था की निदेषक प्रतिमा बरनौलिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह का आयोजन रविवार प्रातः 11 बजे नवाब का बेड़ा स्थित ड़ायमण्ड़ होटल में फ्लेमिंग ग्रुप एकेड़मी में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी न्यूज चैनल के सी.एम. ड़ी. व भारतीय जनता पार्टी के शहर प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में नगर निगम के पूर्व उपमहापौर सोमरतन आर्य थे। अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंवल प्रकाश ने सभी शिविरार्थियों को नृत्यकला के विभिन्न प्रकारों एवं शैलियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए यह कहा कि नृत्य एक कलाशैली है जिससे तन-मन और मस्तिष्क तीनों का विकास होता है साथ ही साथ षिविर में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की भावना से उपर उठकर इस षिविर का अधिक से अधिक लाभ अर्जित करना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष सोम रतन आर्य द्वारा शहर में चल रहे संस्था प्रथम एक पहल द्वारा सभी षिविरों में भाग लेने वाले षिविरार्थियों को अधिक से अधिक रूचि दिखाने तथा अपने हुनर को निखारने की प्रेरणा दी गई तथा विगत आठ वर्षों से नृत्य सिखा रहे फ्लेमिंग डांस एकेड़मी के कोरियोग्राफर मोनू सर और उनकी टीम नितिन, गायत्री, अंषु, रोषनी, राहुल राज के कार्य की सराहना भी की। संस्था के सचिव संजय घारू ने बताया कि हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी षिविर के अंत में संस्था द्वारा अजमेर टेलेण्ट हण्ट का आयोजन 23 जून को जवाहर रंगमंच पर किया जाएगा जिसका पहला ऑड़िषन 2 जून को आयोजित होगा।
विषिष्ट अतिथि में ड़ॉ. सुनील वैदिक उपस्थित रहे जिन्होंने ड़ांस के अलावा अन्य हॉबी क्लासेज चला रहे अध्यापक गायत्री, स्वाति और पूनम एवं उनकी टीम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन रिचा शर्मा एवं गायत्री नोगीया द्वारा किया गया।

nice