एटा। उत्तरप्रदेश के एटा शहर में रविवार आधी रात हुए बस हादसे ने 19 लोगों की जान ले ली है,जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं। फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही अलीगढ़ डिपो की बस एटा से लगभग दस किलोमीटर अनियंत्रित होकर दूर हजारा नहर में गिर गई। बस में 60 लोग सवार थे। राहत कार्य देर रात से जारी है और अब तक 11 शवों को नहर से निकालना संभव हो पाया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बताया गया है कि अलीगढ़ बस की डिपो फरुखाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई। कानपुर-दिल्ली हाईवे स्थित हजारा नहर पर करीब 11.45 बजे बस नहर में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पुलिस और पीएसी का राहत दल लेकर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहर पर घुप अंधेरा था। सामने से आ रहे दूसरे वाहन की लाइट से बस चालक की आंखें चौंधिया गईं और बस नहर में जा गिरी।