अजमेर। जिला बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके वकील किशन गुर्जर अपर जिला न्यायाधीश के पद पर चयनित हुए हैं। गुर्जर आरंभ से ही सक्रिय वकीलों में शुमार रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पत्रकारिता भी की, लेकिन बाद में पूरी तरह से अपने पेशे के प्रति समर्पित हो गए। बार अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल काफी सफल रहा। गुर्जर आरक्षण आंदोलन सहित अन्य ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर भी उनकी सक्रियता किसी से छिपी नहीं है। मूलत: अजमेर के निकटवर्ती गांव कल्याणीपुरा निवासी गुर्जर ने 1991 में सनद प्राप्त की। जब से मात्र दस साल के थे, तो उनके पिता का निधन हो गया। आर्थिक दृष्टि से संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की।
1 thought on “पूर्व बार अध्यक्ष किशन गुर्जर बने एडीजे”
Comments are closed.
धन्यवाद अजमेरनामा