नक्सली हमले के मृतकों को श्रद्धाजंली दी

bajrang garh par kendal march 02 bajrang garh par kendal march 01अजमेर। छतीसगढ में हुए नक्सली हमले का शिकार बने मृत कांग्रेसी और उनकी सुरक्षा में लगे जवानो की आत्मा की शांति के लिए सोमवार शाम बजरंग गढ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर मोमबत्तियां जलकार मृतको की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी। साथ ही परिवारजनो को शक्ति और ढांडस मिले ऐसी दुआ भी की गयी। शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी की सचिव रागीनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित श्रृंद्धाजलि सभा में चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रंेस के नेताओ ने जो बलिदान दिया हैं उनका बलिदान व्यर्थ नही जायेगा। केन्द्र सरकार नक्सलवादीयो का नामोनिशान मिटा देगी। इस मौके पर नरेश सत्यावना, सोनल मौर्य, महेश चौहान, सुरेश भडाणा, सौरब बजाड, संजय जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!