अजमेर। 22 मई की दोपहर एचडीएफसी बैंक से दो लाख रू की रकम निकलवाकर अपनी कार से घर लौट रहे अजमेर ऑटो ऐजेंसी के संचालक भावुक सहगल से कार रूकवाकर लूट की वारदात को अज़ाम देने में असफल रहे फरार लूटेरो मे से पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। सिविल लाइन थाना प्रभारी हर्षराज सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जलगांव महाराष्ट्र हाल कुबेर नगर अहमदाबाद कर रहने वाला सतीश सांसी है जिसे सोमवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया गया। सतीश अहमदाबाद भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा था। फिलहार उसे बापर्दा रखा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबुल कर लिया है। पुलिस अब उसके तीन साथियों की तलाश में जूटी हुई है।
