अजमेर। किशनगढ़ हवाई पट्टी के लिए भूमि अधिग्रहण करने वाले कास्तकारो को तय मापदंड के मुताबिक मुआवजा राशि नही मिले से खफा हरमाड़ा राठौडो की ढाणी किशनगढ़ के बाशिंदो ने हरमाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष हुकमसिंह हरमाडा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम ज़िला कलेक्टर केा ज्ञापन सौंपा। हरमाडा ने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए बताया।