महानिरीक्षक से जानमाल की सुरक्षा कराने की गुहार

dahaj pratandna collector gayapan 02 dahaj pratandna collector gayapan 05अजमेर। पहाडगंज कालूराम की बगीची में रहने वाली विवाहिता सीमा ने अपने ससुर राजू टांक और सास शारदा सहित पति मनीष टांक के विरूद्ध पुलिस महानिरिक्षक को ज्ञापन देकर जानमाल की सुरक्षा कराने की गुहार लगायी। प्रार्थीया सीमा ने बताया कि 9 साल पहले मनीष से उसका विवाह हुआ। पिछले कुछ दिनो से मनीष के संबंध दूसरी महिला से हो गये। तब से पति और सास, ससुर उसे प्रताड़ित कर रहे है। 23 मई को एक अखबार में तीनो ने मिलकर सूचना छपाई, जिसमें मुझे पागल बताया गया और बताया कि मैं बिना शादी के ही 9 साल से उनके साथ रह रही हूं, जबकि मनीष से दो बच्चे भी है ये लोग मुझे मारना चाहते है। इनके इस कृत्य मंे भगवानगंज चौकी का सिपाही सूरज भी साथ दे रहा है लिहाज़ा मुझे न्याय दिलाया जाये।

 

error: Content is protected !!