जवाजा में पंचायत समिति स्तर पर जनसुनवाई शिविर

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार 31 मई को एसडीओ ब्यावर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा। एसडीओ ने बताया कि जनसुनवाई शिविर दौरान विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहेंगे तथा परिवादियों के प्रकरणों की सुनवाई कर उन्हें राहत प्रदान करेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्र व शनि को विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 के0वी0 जवाजा लाईन पर आवश्यक कार्य करने के कारण शुक्रवार 31 मई एवं शनिवार एक जून को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियन्ता (वितरण) जवाजा ने दी। सहायक अभियन्ता के अनुसार 33 के0वी0, जीएसएस गोहाना, शेखावास, राजियावास, कोटड़ा , काबरा एवं जवाजा से निकलने वाले समस्त फीडर शुक्रवार एवं शनिवार को प्रभावित होंगे।

जन सुनवाई सहायता केन्द्र प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक खुलें रहेंगे
जिला कलेक्टर अजमेर द्वारा सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई सुनवाई अधिकार योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थापित लोक सुनवाई सहायता केन्द्र प्रतिदिन दो घण्टे प्रातः 10 से 12 बजे तक आवश्यक रूपसे खोले जाएं। उन्होंने कहा कि इन सहायता केन्द्रों पर पूरी निगरानी रखी जाए ं और यदि कोई केन्द्र प्रातः 10 से 12 बजे तक बंद मिलता है तो संबंधित ग्रामसेवक, रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही करें।

गोहाना एवं जालिया-प्रथम में खरीफ अभियान
कृषि विस्तार विभाग की ओर से खरीफ अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा के ग्राम गोहाना एवं जालिया-प्रथम में शुक्रवार को तथा ग्राम दुर्गावास व किशनपुरा में शनिवार को शिविर लगाकर कृषकों को कृषि तकनीक सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। स्थानीय सहायक कृषि निदेशक ओ0पी0 शर्मा के अनुसार गुरूवार को निकटवर्ती ग्राम ब्यावरखास एवं नरबदखेडा में खरीफ अभियान शिविर आयोजित कर किसानों को कृषि सहित अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ उठाने हेतु सुझाव एवं समझाईश प्रदान की गई।

वार्ड नं0 22, 23 एवं 24 हेतु फोलोअप शिविर
प्रशासन शहरों के संगअभियान के तहत ब्यावर नगरपरिषद के वार्ड नं0 22, 23 एवं 24 में रह रहे नागरिकों के जो प्रकरण निस्तारित होनेसे शेष रहगये हैं, उनके निवारण हेतु 31मई को नगरपरिषद सभागार में फोलोअप शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी परिषदआयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने दी।

error: Content is protected !!