जल्द ही मुख्यमंत्री शहरी बीपीएल योजना होगी शुरू

nagar nigam bathak  02 अजमेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार अब जल्द ही मुख्यमंत्री शहरी बीपीएल योजना शुरू होने जा रही है। योजना में पात्र व्यक्तियो के चयन के लिए शनिवार को नगर निगम कार्यालय में निगम मेयर कमल बाकोलिया की सदारत में निगम के पार्षदो की बैठक आयोजित की गयी।

error: Content is protected !!