अजमेर। नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम एवं इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 जून, 2013 से 22 जून, 2013 तक ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ (युवा अभिनय कार्यशाला) के लिए ऑडिशन एवं रजिस्ट्रेशन 2 जून को प्रातः 10 बजे इण्डोर स्टेडियम में होगा। ऑडिशन में चयनित युवाओं को कार्यशाला में कथानक के अनुरूप पात्रों का अभिनय, भाव अभिव्यक्ति, संवाद व हावभाव प्रस्तुति, बिना झिझक के अपनी अभिव्यक्ति देने की कला तथा स्ट्रीट प्ले शैली में संगीत का उपयोग इत्यादि अभिनय कौशल के विविध पहलुओं यथा का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान दो-तीन लघु नाटक तैयार कराये जाएंगे जिनका प्रदर्शन भी समापन पर होगा। 14 से 40 वर्ष के युवाओं इसमें भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9829482601 पर भी संपर्क कर सकते हैं।