अजमेर। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के आव्हान पर प्रदेश भर के समायोजित शिक्षाकर्मीयों ने सोमवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर अनुदानित स्कूलों से राजकीय सेवाओं में समायोजित कार्मिकों को स्थानान्तरण नीति से वंचित रखे जाने पर रोष का इजहार करते हुए विरोध जताया। प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया के नेतृत्व में अजमेर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पर समायोजित शिक्षाकर्मीयों ने विरोध प्रकट करते हुए। सरकार और शिक्षामंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति की प्रतियां जलाई। समायोजित शिक्षाकर्मीयों ने स्थानान्तरण नीति में उनके साथ दोहरी नीति अपनाकर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सोंपकर समायोजित शिक्षाकर्मीयों को भी स्थानान्तरण का लाभ देने की मांग की। इस मौके पर प्रदेशमंत्री विनोद कांकाणी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र माथुर, धर्मेन्द्र आर्य, दिनेश विजयवर्गीय, सोहन सिंह राणा, मधु महेश्वरी, मुकेश दुबे आदि शामिल थें।