
फिर शुरू हुआ तबादला उद्योग
वसुन्धरा राजे ने कहा कि कुंभकरण भी 6 माह में जाग जाता था, लेकिन ये सरकार तो पूरे साढे चार साल बाद जागी है। अब चुनाव के बचे 6 महीनों में किस प्रकार सत्ता सुख पुनः हासिल किया जाये, इसके लिये तेजी से कांग्रेस प्रयास कर रही है। इसलिये अब तबादलों पर से रोक हटा दी गई है, ताकि तबादला उद्योग तेजी से फल-फूल सके और ये लोग चुनाव के लिये अपनी जेबे भर सके।
गलत वीसीआर भरने वाले अफसरों को नहीं बख्सेंगे
वीजीलेंस चैकिंग रिपोर्ट के नाम पर जो बिजली उपभोक्ताओं से लूट चल रही है, सरकार आने पर वे इसकी जांच करायेंगे और गलत वीसीआर भरी पाई जाने पर उपभोक्ता को उन अधिकारियों से राशि वापस लौटायेंगे, जिन्होंने गलत वीसीआर भरकर किसान और आमजन को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वीसीआर भरकर किसानों को परेशान करना सरकार द्वारा बनाई गई किसान नीति के खिलाफ है। हमारे समय में 630 रुपये प्रति हॉस पावर के हिसाब से पैनल्टी ली जाती थी। कांग्रेस की इस सरकार में यही पैनल्टी प्रति हॉस पावर करीब 7 हजार रुपये बैठती है। जो सरासर अन्याय है।
बताएं कितने लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया
वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार बताएं कि उसने कितने युवाओं को अब तक बेरोजगारी भत्ता दिया। कांग्रेस इसका भी जवाब दे कि हमारे समय में शुरू की गई बेरोजगारी भत्ते की योजना को पहले तो क्यों बंद किया गया और जब चुनाव आ गये तो हमारी इस योजना की अब कैसे याद आ गई?
पेयजल जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार

इससे पूर्व श्रीमती राजे ने सेठ बंशीवाला मंदिर में दर्शन किये और हजरत सूफी हमीदुद्दीन की दरगाह पर चादर चढाई। अमरपुरा में महान संत लिखमीदास महाराज की समाधि पर ढोक लगाई। खरनाल में वीर तेजाजी की जन्म स्थली पर जाकर पूजा अर्चना भी की। श्रीमती राजे का बडली में रैगर समाज ने स्वागत किया और समर्थन देने का वादा किया।
ये थे मौजूद-श्रीमती राजे के साथ भाजपा के राष्ट्रीय भूपेन्द्र यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधायक हबीबुरर्हमान, पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, पूर्व मंत्री ऊषा पूनियां, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख बिंदु चौधरी, विजय पूनिया, भागीरथ महरिया सहित कई नेता मौजूद थे।