अजमेर। ज़िला बार ऐसोसिऐशन की मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक ज़िला न्यायालय में पीने के पानी के लिए बीसलपुर योजना से नये कनेक्शन, पानी के स्टोरेज और उसके रखरखाव की समुचित व्यवस्था नही हांे जाती तब तक ऐसोसिऐशन के सभी अधिवक्ता अदालतों का न्यायिक कार्य स्थगित कर हड़ताल रखेंगें। बार अध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि अदालत में रोजाना लगभग 3 से 4 हजार पक्षकार, वकिल, न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी वर्तमान में बोरिंग का फ्लोराईड युक्त पानी पी रहे हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है। टंडन ने चेतावनी दी है कि जब तक न्यायालय में पीने के पानी की समुचित और सुचारू व्यवस्था नही हो जाती तब तक हड़ताल रहेगी। इस संदर्भ में बुधवार को ऐसोसिऐशन ज़िला जज को ज्ञापन सौंपेगी।
