रेल कर्मियों ने सर्शत आश्वासन के बाद खत्म किया अनशन

UPRMS DHARNA 02 UPRMS DHARNA 01अजमेर। उत्तर पश्चिम रेल्वे मजदूर संघ के द्वारा रेल कर्मीयो के लिए पार्किंग की मांग को लेकर पिछले सात दिनांे से चल रहा क्रमिक अनशन सोमवार शाम डीआरएम मनोज सेठ के द्वारा दिये गये सर्शत आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया। संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गौतम के मुताबिक आरएमएस बिल्डिंग के पीछे का कुछ हिस्सा रेल कर्मचारियों के वाहन खडे़ करने के लिए निःशुल्क दिया गया है। यह अस्थाई तौर पर दिया गया है। इस पर रेल्वे की ओर से कोई सुरक्षा कर्मी उपलब्ध नही रहेगा।

error: Content is protected !!