अजमेर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक एवं वर्षों तक मुख्यमंत्री के प्रेस अटैची रहे मदन शर्मा का आज प्रातः अहमदाबाद के एक चिकित्सालय में निधन हो गया। ब्यावर निवासी शर्मा का अंतिम संस्कार आज सायंकाल ब्यावर में किया जायेगा। ये कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के जनसम्पर्क अधिकारी महेश शर्मा के पिता मदन शर्मा ने उदयपुर, जोधपुर सहित कई अन्य जिलों में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्य किया उसके पश्चात् निदेशालय पहंुचे और विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी। लगभग 80 वर्षीय शर्मा अपने पीछे धर्मपत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गये हैं।
सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा श्रद्धाजंलि
सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय अजमेर में आयोजित एक शोक सभा में अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वर्गीय मदन शर्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की और उनके परिवार को इस दुःखद घड़ी में हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की।