अजमेर। संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत द्वारा अजयनगर रोड़ स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल में लगाये गये 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन गुरूवार शाम हुआ। इस अवसर पर मुख्यवक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के डीन और संस्कृत भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष चांद किरण सलूजा ने कहा कि संस्कृत भाषा अग्रंेजी का भी ठीक उच्चारण करती है। हमारे संस्कृत के शास्त्रों में अपार ज्ञान और विज्ञान की विधायें आज भी सुरक्षित है। जिनके अध्ययन से हम और भी ज्यादा विश्व का मार्ग दर्शन कर सकते है। कार्यक्रम कें मुख्यअतिथि ट्रांइम्फ अकादमी के प्रबंध निदेशक आशीष चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि भारतीय थल सेना के सेवानिवृत ब्रिगेडियर बीडी उपाध्याय ने संस्कृत भाषा को भारत देश का गौरव बताते हुए इसके पुराने स्वरूप को लौटाने के लिए प्रचार प्रसार की जरूरत है। इस अवसर पर शिविरार्थीयांे ने संस्कृत में गीत और नाटक की प्रस्तुति देकर उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डॉ बद्रीप्रसाद पंचौली, रामचंद्र शास्त्री, पुष्पा गुप्ता सहित संभागी और प्रशिक्षक मौजूद थंे।