अजमेर। नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम एवं इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ का उद्घाटन आज 8 जून, 2013 शनिवार को शाम 5 बजे इण्डोर स्टेडियम गार्डन में नगर निगम मेयर कमल बाकोलिया करेंगे। कार्यशाला निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 8 जून से 22 जून, 2013 तक इण्डोर स्टेडियम में चलने वाली इस अभिनय कार्यशाला में अभिनय व अभिव्यक्ति कौशल के विविध पहलुओं का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। विगत 2 जून को लिये गये ऑडिशन में चयनित युवा इसमें भाग ले सकेंगे। कोर्डिनेटर एस.पी.मित्तल के अनुसार कार्यशाला में भाग लेने का एक और अवसर देते हुए 8 जून को सांय 4 बजे भी ऑडिशन रखा गया है। मैनेजर कृष्णगोपाल पाराशर के अनुसार स्ट्रीट प्ले पर केन्द्रित इस वर्कशॉप में सामयिक विषय की प्रखर प्रस्तुति, नाटक में गीत-संगीत का विशेष प्रयोग, संवाद व भाव प्रवीणता इत्यादि विषयों पर आमंत्रित विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान अजमेर से संबंधित सामयिक विषयों पर आधारित लघु नाटक तैयार कराये जाएंगे, जिनका प्रदर्शन भी समापन पर होगा।
उमेष चौरसिया