अजमेर। रविवार को इंडोर स्टेडियम में विभिन्न ज़िला खेल संघो के द्वारा टेबिल टेनिस महासंघ के महासचिव धनराज चौधरी का अंतराष्ट्रीय टेबिल टेनिस संघ के बोर्ड आफॅ डायेरक्टर में शामिल होने पर स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाडा, राष्ट्रीय ऐथेलेटिक संघ के संयुक्त सचिव प्रमोद जादम, राष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव विक्रम सिंह, खो-खो संघ के सदस्य अज़गर अली, टेबिल टेनिस संघ के तकनीकि संघ के अनिल दुबे और मीडिया समिति सदस्य रणजीत मलिक का माला पहना कर स्वागत किया गया।