पूज्य पारब्रह्म देव का वार्षिकोत्सव मनाया

pujye parbharam 01 अजमेर। पूज्य पारब्रह्मदेव का वार्षिक उत्सव 8 से 15 जून तक नवाब का बेडा में पूज्य पारब्रह्म देव मंदिर परिसर में बडे़ ही हषोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को हवन यज्ञ के साथ प्रसिद्ध भजन मंडलीयांे द्वारा भजन, कीर्तन, सत्संग आयोजित किये गये। शाम को हाथ प्रसादी भंडारे में 1 हजार कन्याओं को भोज कराया गया। वृन्दावन के स्वामी विश्वरूप जी महाराज और साध्यवी अनिता नित्य मुक्ता जोधपुर मंडली द्वारा भजनो का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

सतगुरू स्वामी टेंउराम और माधवदास का वर्सी महोत्सव मनाया
prem prakash asharam 01आदर्श नगर स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में सतगुरू स्वामी टेंउराम जी महाराज का 71वां वार्षिकोत्सव और सतगुरू स्वामी माधव दास जी महाराज का 29वां वार्षिकोत्सव 8 से 15 जून तक प्रेमप्रकाश मंडल अध्यक्ष सतगुरू स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज की अध्यक्षता और परम पूज्य स्वामी देवप्रकाश जी महाराज के सानिध्य में मनाया जा रहा है। शनिवार को सतगुरू स्वामी माधवदास जी महाराज के वार्षिकोत्सव का शंुभारंभ प्रभातफेरी के साथ हुआ। शाम को रामधूनी और सत्संग प्रवचन के साथ श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू हुआ। विभिन्न मानसमंडलो ने पूरी रात प्रभु राम नाम का गुनगान किया। प्रेमप्रकाश आश्रम के ट्रस्टी दादा नारायण दास ने बताया कि सोमवार को चंद्र दर्शन के साथ स्वामी माधवदास की समाधी पर ज्योत प्रज्वलित की जायेगी। इसी के साथ तीन दिवसीय वर्सी उत्सव का समापन होगा। साथ ही 11 जून से 15 जून तक स्वामी टेउराम जी का 71वां वार्षिकोत्सव शुरू होगा।

 

error: Content is protected !!